एकतरफा प्यार में सिरफिरे आशिक ने नाबालिग को मारा चाकू, कर ली आत्महत्या
- Aamaadmi
- 26, Nov- 2019

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक युवक ने एक तरफा प्यार में जान दे दी। आत्महत्या से पहले उसने नाबालिग छात्रा को स्कूल में घुस कर चाकू मारा। घटना के बाद वह फरार हो गया था। पुलिस और युवक के परिजन जब उसकी तलाश करने निकले तो एक खेत में उसकी लाश मिली। आरोपी युवक ने शर्ट से फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली थी। मंगलवार को हुई इस घटना में किशोरी को पांच टांके लगाए गए हैं। उसका इलाज जारी है।
जिले के गिधौरी थाना इलाके में यह घटना हुई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृत युवक का नाम मुकेश खांडेकर था, यह नरधा गांव का रहने वाला था। मंगलवार की सुबह वह गांव के ही महंत हायर सेकंडरी स्कूल में चाकू लेकर घुस गया। किशोरी पर चाकू से हमला कर दिया। उसे लहूलुहान कर युवक भाग गया। छात्रा को पास के ही अस्पताल ले जाया गया। छात्रा ने पुलिस को बताया कि एकतरफा प्यार के चलते युवक उसे पिछले कई दिनों से परेशान कर रहा था। मना करने पर उसने इस वारदात को अंजाम दिया।
Tags
Related Articles
More News

नक्सली हमले को बयां करते वक्त रो पड़े एसपी, 150 मीटर तक रेंगते हुए भागे मीडिया पर्सन
- 30, Oct- 2018