
लखनउ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो खासी वायरल हुई है. इस तस्वीर में वे एक बंदर के साथ बैठे दिखाई दे रहे हैं. बंदर उनकी योगी की गोदी में है तथा मुख्यमंत्री जरूरी कागजात निबटा रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी ने यह फोटो हमसे शेयर करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को बंदरों से खासा लगावा है क्योंकि वे हनुमान भक्त हैं. इसलिए एक मदारी जब बंदर के साथ मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचा तो योगी जी ने उस बंदर को अपनी गोद में बिठा लिया और जरूरी कागजात निबटाने लगे.
Tags
Related Articles
More News

CHHATTISGARH
नक्सली हमले को बयां करते वक्त रो पड़े एसपी, 150 मीटर तक रेंगते हुए भागे मीडिया पर्सन
- 30, Oct- 2018