मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट... अगले 24 घंटे में राजधानी बस्तर कांकेर सहित कई जिलो में होगी भारी बारिश...
- Aamaadmi
- 21, Oct- 2019

रायपुर। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के रायपुर कांकेर बस्तर सहित कई जिलो में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है| रविवार को हुई बारिश के चलते दिन और रात के तापमान में काफी गिरावट आयी है। इससे पहले मौसम विभाग ने शनिवार को ही 72 घंटे के लिये अलर्ट जारी किया था, जिसके बाद रविवार की दोपहर से ही राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश भी हुई है। मौसम विभाग अलर्ट के मुताबिक 24 घंटो में जिन जिलों में बारिश होगी उनमे कांकेर, सुकमा, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, नारायणपुर, राजनांदगांव, दुर्ग सहित राजधानी रायपुर का नाम शामिल है। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों में भी अलर्ट का असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने आगे बताया कि राजस्थान के उपर चक्रवाती घेरा सक्रिय है। अगले 24 घंटों के दौरान रायपुर सहित कई जिलों में बारिश हो सकती है।
Tags
Related Articles
More News

नक्सली हमले को बयां करते वक्त रो पड़े एसपी, 150 मीटर तक रेंगते हुए भागे मीडिया पर्सन
- 30, Oct- 2018