अयोध्या मामला: मुस्लिम पक्षकार हाजी महबूब बोले- हमें जमीन मिली तो बाउंड्री करके छोड़ देंगे...पूरे देश में अमन, चैन ज्यादा जरूरी
- Aamaadmi
- 19, Oct- 2019

अयोध्या मामले को लेकर हिन्दू और मुस्लिम के बीच विवाद लगातार चलते आया है| अब अयोध्या मामले की सुनवाई पूरी हो चुकी है इसके साथ ही अगले महीने तक फैसला आने की पूरी उम्मीद है। मुस्लिम पक्षकार हाजी महबूब ने अयोध्या मामले पर एक बयान में कहा है कि यदि फैसला हमारे हक में आता है तो हम वहां मस्जिद नहीं बनाएंगे, बाउंड्री करके छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि मुल्क की स्थिति, अमन चैन ज्यादा जरूरी है।
उन्होंने कहा कि अयोध्या सहित पूरे देश में अमन, चैन और सौहार्द बना रहे यही हम चाहते हैं। हम पहले भी कहते रहे हैं कि मस्जिद की जगह छोड़कर हिंदू पक्ष मंदिर बनाए हमें कोई ऐतराज नहीं। दरअसल मामले से जुड़े प्रत्येक पक्ष को उम्मीद है कि फैसला उसके पक्ष में आएगा पर हिंदू पक्ष के लोग ज्यादा आश्वस्त नजर आ रहे हैं।
Tags
Related Articles
More News

CHHATTISGARH
नक्सली हमले को बयां करते वक्त रो पड़े एसपी, 150 मीटर तक रेंगते हुए भागे मीडिया पर्सन
- 30, Oct- 2018