Video: ट्रेन 18 - बिना इंजन के 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी मोदी के सपनों की नई रेल, देखें वीडियो
- Aamaadmi
- 26, Oct- 2018

भारत में जल्द ही 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ने वाली ट्रेन पटरियों पर नजर आएगी। सबसे अहम बात यह है कि इस ट्रेन में इंजन नहीं होगा इसका उदघाटन 29 अक्टूबर को होगा ट्रेन में कुल 16 कोच रहेंगे। वजन में हल्की, रोकने और गति देने में आसानी होगी।
ट्रेन के मध्य में दो एक्जिक्यूटिव कंपार्टमेंट होंगे, जिनमें प्रत्येक में 52 सीट होंगी। सामान्य कोच में 78 सीटें होंगी। ऑटोमैटिक दरवाजे और सीसीटीवी कैमरे से लैस होगी। जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली होगी। इसे चेन्नई स्थित इंटिग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) द्वारा 18 महीने में विकसित किया गया है।
Tags
Related Articles
More News

CHHATTISGARH
नक्सली हमले को बयां करते वक्त रो पड़े एसपी, 150 मीटर तक रेंगते हुए भागे मीडिया पर्सन
- 30, Oct- 2018