सड़क पर पंक्चर हुई लेडी डॉक्टर की स्कूटी, सुबह मिली जली हुई लाश, दूर मिला इनरवियर
- Aamaadmi
- 29, Nov- 2019

तेलंगाना के हैदराबाद में 27 साल की एक युवती के साथ यौन उत्पीड़न के बाद ज़िंदा जलाने की घटना सामने आई है.ये घटना हैदराबाद के आउट स्कर्ट्स में तब घटी, जब डॉ. प्रियंका रेड्डी उनकी स्कूटी पंक्चर हो गई थी.तेलुगु मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक़ प्रियंका गच्चीबाउली काम के लिए जाती थीं और अपनी स्कूटी को टोंडुपल्ली टोल प्लजा के पास पार्क करके आगे कैब से गई थीं, वापस लौटने पर उन्होंने अपनी स्कूटी को पंक्चर पाया.जिसके बाद प्रियंका ने स्कूटी को टोल प्लाजा पर खड़ी करके कैब से घर लौटने का फ़ैसला लिया.
टोल प्लाजा पर दो लोगों ने प्रियंका को पंक्चर ठीक कराने का ऑफ़र दिया और वे स्कूटी ले गए, इसके बारे में प्रियंका ने अपनी बहन भाव्या को फ़ोन करके बताया. प्रियंका ने जो फोन किया था उसमें वो बता रही थीं कि उन्हें अकेले सड़क पर खड़ा होने में डर लग रहा है, अचानक से कुछ लोग दिख रहे हैं और ट्रक वैगरह लग गया है.मैकेनिक शमसेर आलम के अनुसार, एक लड़का डॉक्टर प्रियंका की स्कूटी लेकर बुधवार की रात के 9.30 बजे उसके यहां आया था. वह स्कूटी छोड़ गया. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है. गुरुवार की सुबह शमशाबाद पुलिस स्टेशन से सटे शादनगर पुलिस इलाके में एक अंडर कंस्ट्रक्शन पुल के नीचे एक अधजली लाश मिलने की सूचना मिली.
Tags
Related Articles
More News

नक्सली हमले को बयां करते वक्त रो पड़े एसपी, 150 मीटर तक रेंगते हुए भागे मीडिया पर्सन
- 30, Oct- 2018