
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों को नक्सल मोर्चे पर एक बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार को नेशनल पार्क के घने जंगलों में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 27 लाख रुपये के इनामी 6 कुख्यात माओवादियों को मार गिराया। इनमें मोस्ट वांटेड DVCM कन्ना ऊर्फ बुचन्ना और पापाराव की पत्नी DVCM उर्मिला भी शामिल हैं। घटना स्थल से भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और माओवादी सामग्री बरामद की गई है।
जानकारी के अनुसार, डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने यह अभियान चलाया था। उन्हें सूचना मिली थी कि DKSZCM पापाराव, मद्देड़ एरिया कमेटी इंचार्ज DVCM कन्ना, DVCM उर्मिला, DVCM मोहन कड़ती और पश्चिम बस्तर डिवीजन के करीब 50-60 माओवादी कांदुलनार-कचलारम और गुज्जाकोंटा के जंगलों में डेरा डाले हुए हैं।
इस सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने 11 नवंबर 2025 की सुबह 10 बजे से सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसके बाद माओवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में बलों ने मोर्चा संभाला। यह मुठभेड़ कई घंटों तक चली और शाम तक 6 माओवादी मारे गए।
बीजापुर पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से ऑटोमैटिक हथियार (इंसास राइफल, 9 एमएम कार्बाइन, .303 राइफल), बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और माओवादी साहित्य बरामद हुआ है।
आज बीजापुर जिला मुख्यालय में आईजी बस्तर रेंज सुंदरराज पी., डीआईजी दंतेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप, एसपी बीजापुर डॉ. जितेंद्र कुमार यादव, एसपी दंतेवाड़ा गौरव राय, एसपी एसटीएफ स्मृतिक राजनाला और डीआईजी सीआरपीएफ ऑप्स राकेश चौधरी ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस अभियान की जानकारी दी।






