
अगर आप भी SIP यानी सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान में निवेश करते हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. दरअसल, अप्रैल 2025 में SIP के जरिए म्यूचुअल फंड्स में निवेश ने एक नया इतिहास रच दिया. Association of Mutual Funds in India (AMFI) की रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल में 26,632 करोड़ का इनफ्लो हुआ, जो अब तक का सबसे ज़्यादा है. सबसे बड़ी बात कि इसमें लगभग 8.38 करोड़ निवेशकों ने हिस्सा लिया. यानी लोग अब SIP के जरिए पैसा निवेश करने में दिलचस्पी दिखाने लगे हैं.
इक्विटी फंड्स की हालत कुछ अलग
जहां SIP इनफ्लो में रिकॉर्ड बन रहा है, वहीं इक्विटी फंड्स में लगातार छठे महीने गिरावट देखने को मिली. अप्रैल में इक्विटी स्कीम्स में इनफ्लो गिरकर 24,269 करोड़ पर पहुंच गया, जो पिछले 12 महीनों का सबसे कम आंकड़ा है. स्मॉल-कैप स्कीम्स में इनफ्लो 2.3 फीसदी गिरकर 3,999 करोड़ रह गया. इसके अलावा, मिड-कैप स्कीम्स में 3.6 फीसदी गिरावट दिखी, जबकि लार्ज-कैप फंड्स में हल्की सी तेजी देखने को मिली, जिसका इनफ्लो 2,671 करोड़ रहा. वहीं, सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स में निवेश ने जबरदस्त उछाल लिया, जो 2,001 करोड़ रहा. इस बार ये उछाल किसी नए NFO (New Fund Offer) से नहीं, बल्कि खुद निवेशकों की दिलचस्पी से आया है.