
रायपुर. शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ करने कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, नगर निगम कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी के साथ चौक-चौराहों का निरीक्षण भ्रमण किया. महापौर श्री एजाज ढेबर, छ.ग. गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष एवं रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा भी इस दौरान साथ थे.
विधायक उत्तर कुलदीप जुनेजा ने सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में शहर के कुछ चिन्हित स्थलों पर बढ़ते ट्रैफिक दबाव के संबंध में अवगत कराया था. इस संबंध में कलेक्टर डॉ. भुरे ने मौदहापारा चौराहे में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने सिग्नल स्थापना हेतु परीक्षण के निर्देश पुलिस व ट्रैफिक अधिकारियों को दिए हैं. इसी तरह पीली बिल्डिंग चौक, देवेंद्र नगर चौक में बढ़ते यातायात दबाव को व्यवस्थित करने उन्होंने यातायात विभाग से प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान डीएसपी ट्रैफिक सतीश ठाकुर सहित नगर निगम के अधिकारी भी उपस्थित थे.
- घोड़ी पर सवार दूल्हे की मौत, माहौल मातम में बदला
- रणवीर इलाहाबादिया को ढूंढ रही पुलिस, फ्लैट बंद, यूट्यूब चैनल से सारे वीडियो हटाया
- छात्रा को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर मौत
- रणवीर अल्लाहबादिया फोन स्विच ऑफ कर हुए गायब, समय रैना को राहत
- Apoorva Mukhija को धमकियां मिलने पर बेस्ट फ्रेंड ने ट्रोलर्स की ली क्लास