
नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने कार्तिक पूर्णिमा (पुन्नी मेला) दिनांक 27 नवंबर 2023 सोमवार को महादेवघाट में रायपुर सहित आसपास के गाँवों से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने एवं श्रद्धालुओं द्वारा स्नान एवं पूजा – अर्चना सहित मेला स्थल का भ्रमण करने को ध्यान में रखते हुए नगर पालिक निगम के उपायुक्त स्वास्थ्य ए. के. हालदार , जोन क्रमांक 8 के जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव, , कार्यपालन अभियन्ता जल नरसिंग फरेन्द्र,कार्यपालन अभियन्ता विद्युत कमलेश वर्मा को खारून नदी महादेवघाट में घाटों एवं पचरियों की विशेष सफाई , आवश्यकता के अनुसार पेयजल टैंकरों की व्यवस्था,पूरे परिसर में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, आवारा मवेशियों की धरपकड़, मच्छरमार दवाईयों के छिड़काव, वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था, कपड़े बदलने हेतु अस्थाई कक्ष/ शेड की व्यवस्था, अग्निशमन वाहनों की कमांडेट होम गॉर्ड से समन्वय कर व्यवस्था, मेला स्थल पर प्राथमिक उपचार हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से समन्वय कर चिकित्सा दल की व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 के सन्दर्भ में प्रभावशील आदर्श निर्वाचन आचार संहिता, माननीय नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एन. जी. टी.) सहित कोविड 19 के दिशा – निर्देशों का पूर्ण पालन करवाते हुए सुनिश्चित करने निर्देशित किया है. आयुक्त ने कार्तिक पूर्णिमा ( पुन्नी मेला ) की सम्पूर्ण प्रशासनिक व्यवस्था हेतु रायपुर नगर पालिक निगम के अपर आयुक्त शैलेन्द्र पाटले को नोडल अधिकारी बनाया है.