
नई दिल्ली. भलस्वा डेयरी के मुकंदपुर पार्ट 2 इलाके में बुधवार रात इंस्टाग्राम पर अभद्र कमेंट करने से नाराज एक लड़की ने नाबालिग दोस्तों के साथ मिलकर एक युवक और उसके दोस्त की चाकू से गोदकर हत्या कर दी.
जांच के दौरान खुलासा हुआ कि लड़की ने फोन करके नाबालिग को मिलने बुलाया था. यहां कहासुनी होने पर युवक ने लड़की को थप्पड़ मार दिया. इस बात से नाराज होकर लड़की के नाबालिग भाई और उसके दोस्तों ने उनपर चाकू से हमला कर दिया. पुलिस ने इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर लड़की समेत चार आरोपियों को पकड़ लिया है. मरने वालों में नाबालिग और युवक दोनों ही मुकुंदपुर पार्ट दो के निवासी थे. नाबालिग आजादपुर मंडी में लोडर का काम करता था, जबकि उसका साथी सामान ढ़ोने वाला टेंपो चलाता था. बुधवार रात नाबालिग के घर के पास रहने वाली एक लड़की ने उसे मिलने के लिए बुलाया था. इस पर वह अपने दोस्त को लेकर मुकुंदपुर पार्ट दो पहुंचा, जहां लड़की ने इंस्टाग्राम पर किए गए अभद्र कमेंट को लेकर गाली देनी शुरू कर दी. इस बात पर नाबालिग के दोस्त ने लड़की को थप्पड़ मार दिया.
इसके बाद मौके पर मौजूद लड़की के भाई और उसके दो नाबालिग दोस्तों ने दोनों के साथ पहले मारपीट की बाद में चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान गुरुवार सुबह दोनों ने दम तोड़ दिया. जांच आगे बढ़ी तो यह पता चला कि लड़की को इंस्टाग्राम पर रील बनाने का शौक है. नाबालिग और उसके दोस्त उसके रील पर गलत कमेंट कर देते थे. इससे गुस्से में लड़की ने दोनों को मिलने के लिए बुलाया था और अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया.