
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी माहौल गर्म है। खासकर आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं। इस बीच, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर कड़ा प्रहार किया है।
ओवैसी का तीखा बयान
ओवैसी ने कहा, “अरे मफलर, कितना झूठ बोलेगा तू! पानी और बिजली फ्री कर दी, लेकिन ये फ्री की सुविधाएं जनता के पैसों से दी जा रही हैं, न कि किसी के निजी खाते से।”
गुरुवार को ओवैसी ने ओखला विधानसभा क्षेत्र में AIMIM प्रत्याशी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने सवाल उठाया कि ओखला में पिछले 10 सालों में विकास क्यों नहीं हुआ। उन्होंने कहा, “आज मैं गलियों में पैदल चला, अगर तुम 10 मिनट यहां चल सको तो जनता तुम्हें चप्पलें बरसाएगी।”
ओवैसी का चैलेंज
ओवैसी ने दावा किया कि ओखला के अल्पसंख्यक हमेशा AIMIM का साथ देंगे। उन्होंने कहा, “ओखला की वोटर लिस्ट तुम्हारे मुंह पर फेंकता हूं, शिफा ही विजयी होंगे। तुम डर दिखा रहे हो कि बीजेपी जीत जाएगी, लेकिन यह सिर्फ तुम्हारी नाकामी है।”
केजरीवाल पर गंभीर आरोप
ओवैसी ने केजरीवाल पर बीजेपी से मिलीभगत का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “तुम्हें ईडी ने पकड़ा, फिर भी छह महीने में बेल मिल गई। शिफा-उर-रहमान और ताहिर हुसैन को क्यों नहीं मिलती? कहीं तुमने कोई सेटिंग तो नहीं की?”
ओखला में विकास की कमी
ओवैसी ने ओखला में गंदगी और कचरे की समस्या पर भी तीखा हमला किया। उन्होंने कहा, “ओखला की गलियों में कचरे का माउंट एवरेस्ट खड़ा है। केजरीवाल, आओ और देखो कि 10 साल में तुमने क्या किया।”
Delhi Assembly Elections 2025: ओखला से मजलिस के उम्मीदवार @Shifa_Okhla के समर्थन में AIMIM President Barrister @asadowaisi दिल्ली के शाहीन बाग में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।pic.twitter.com/CxQJJK9sEA
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) January 23, 2025
AIMIM का दावा और रणनीति
AIMIM ने इस बार दिल्ली की दो विधानसभा सीटों—मुस्तफाबाद और ओखला—से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। मुस्तफाबाद से ताहिर हुसैन और ओखला से शिफा-उर-रहमान को उम्मीदवार बनाया गया है। खास बात यह है कि दोनों प्रत्याशी जेल में हैं और वहीं से चुनाव लड़ रहे हैं।