
Pulwama attack: 14 फरवरी 2019 – ये दिन भारत के इतिहास में हमेशा ब्लैक डे के रूप में याद किया जाएगा। इस दिन जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 CRPF जवान शहीद हो गए थे। इस हमले को जैश-ए-मोहम्मद नाम के आतंकी संगठन ने अंजाम दिया था।
कैसे हुआ Pulwama attack:?
जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर CRPF जवानों का काफिला गुजर रहा था।
एक आतंकी ने विस्फोटकों से भरी कार जवानों की बस से टकरा दी, जिससे भीषण धमाका हुआ।
इसमें 40 भारतीय जवान शहीद हो गए।
हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली।
हमले के बाद भारत का जवाब – बालाकोट एयरस्ट्राइक
इस हमले के बाद भारत में आक्रोश था और लोग पाकिस्तान पर करवाई की मांग कर रहे थे। इसके बाद 26 फरवरी 2019 को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक कर 300 से अधिक आतंकियों को मार गिराया।
विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी
एयरस्ट्राइक के दौरान भारतीय मिग-21 जेट ने पाकिस्तान के F-16 को मार गिराया।
इस ऑपरेशन में मिग-21 विमान क्रैश हो गया और विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान में गिर गए।
पाकिस्तान ने उन्हें कैदी बना लिया, लेकिन भारत के दबाव में 1 मार्च 2019 को अभिनंदन को रिहा करना पड़ा।
उनकी बहादुरी के लिए वीर चक्र से सम्मानित किया गया।
हमले के आरोपियों का हुआ सफाया
भारत ने पाकिस्तान को इस हमले का जिम्मेदार ठहराया, हालांकि पाकिस्तान ने हमेशा की तरह नकार दिया।
सुरक्षाबलों ने हमले के मास्टरमाइंड समेत कई आतंकियों को मार गिराया।
कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया और जांच जारी है।
14 फरवरी – प्यार का दिन या काला दिन?
जहां दुनियाभर में 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है, वहीं भारत के लिए यह दिन शहीदों की याद में समर्पित एक ब्लैक डे है। पुलवामा हमले की छठी बरसी पर पूरा देश शहीदों को नमन कर रहा है।