
आपने जरूर सुना होगा कि बुरे कर्म का फल बुरा होता है. हां एक बात अलग है कि बुरे कर्म करने वाले लोगों को फल कुछ समय बाद मिलता है तो कईयो को पल भर में ही मिल जाता है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी बोलेंगे ‘जो हुआ सो अच्छा ही हुआ.’
वायरल हुई वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक लड़की दूसरे बाइक पर सवार लड़की को लात मारकर गिराने की कोशिश करती है, ताकि वह नीचे गिर जाए. हालांकि दूसरी लड़की को गिराने के चक्कर में खुद ही नीचे गिर जाती है. वीडियो देख लोग भी कह रहे हैं कि बुर कर्म का बुरा नतीजा. वीडियो में एक लड़की बाइक पर पीछे बैठे नजर आ रही है और इस दौरान बगल से निकल रही बाइक सवार को लात से मारने की कोशिश करती है, ताकि वह नीचे गिर जाए. हालांकि उसका पैर वहां तक नहीं पहुंचता है और अपना वैलेंस खो देती है और फटाक से बाइक से नीचे गिरती है.
बाद में बाइक सवाल उसे उठाने के लिए बाइक रोकता है. यह सारा नजारा पीछे चल रहे शख्स ने अपने कैमरे में कैद कर लिया, जोकि अब इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. घटना कहां कि है और नीचे गिरने वाली लड़की को कितनी चोट लगी है अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि उसे तुरंत ही उसके कर्म का फल मिल गया. वीडियो को अभी तक 14 हजार से भी अधिक लाइक्स मिल चुके हैं.
इस घटना का वीडियो राह चलते लोगों ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो बना रहे लोगों ने कैमरा लड़की के पास जाकर रोक दिया जिसमें वो उठती हुई दिख रही है. लड़की को देखकर लग रहा है कि उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद नेटिजन्स ने लड़की की हरकत पर जमकर मजे लिए. यूजर्स ने कहा कि इसे कहते हैं ‘कर्मों का फल’. तो वहीं कुछ यूजर्स ने इसे ‘Instent Karma’ बताया. एक अन्य यूजर ने हंसते हुए कहा कि “वो इसी की हकदार थी. उसे उसके बैग ने बचा लिया.”