
Yodha Movie Review: इस फिल्म का खूब प्रमोशन किया गया था और रिलीज से पहले भी इसका काफी बज था. वहीं सिनेमाघरों में , ‘योद्धा’ को पहले दिन दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला है तो आइए जानते हैं कि आखिर फिल्म कैसी है और लोगों ने इस देखकर कितने स्टार दिए हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा सिनेमाघरों में आज रिलीज हो गई है और पर्दे पर लगातार फैंस इसे देखने जा रहे हैं. इस हफ्ते फैंस को एंटरटेन करने आए हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा, जिनकी फिल्म योद्धा थियेटरों में रिलीज हो गई है, जिसमें राशि खन्ना और दिशा पाटनी भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं.
बहुत इंस्पायरिंग है
सोशल मीडिा पर एक यूजर ने लिखा है ‘ये सभी पहलुओं में बहुत इंस्पायरिंग और फिर चाहे डिटेल्स हो, फिल्मिंग हो या कैमरा वर्क हो. संगीत हो या अभिनय हो! सभी अपने पीक पर हैं! सिद्धार्थ मल्होत्रा को एक नमन, दिल्ली बॉय ने योद्धा में अपने करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस दी है.’
सिद्धार्थ मल्होत्रा की जबरदस्त फिल्म है
एक अन्य ने लिखा, ” योद्धा एक हवाई जहाज़ पर स्थापित फॉर्मूलाबद्ध, एक्शन से भरपूर थ्रिलर है, स्टोरी सफलतापूर्वक आपको यह अनुमान लगाने पर मजबूर कर देती है कि अपराधी वास्तव में कौन हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने आकर्षक प्रदर्शन किया जबकि राशि खन्ना और दिशापटानी भी टॉप पायदान पर रहे.”