छत्तीसगढ़
कोरोना काल में बन्द मंत्रालय फिर आम लोग के लिए खुला, पास लेकर जा सकेंगे

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होती देखकर सरकार ने मंत्रालय में प्रवेश पर लगा प्रतिबंध हटा लिया है। अब आम लोग भी सुरक्षा कार्यालय से पास लेकर मंत्रालय में जा सकेंगे। इस कदम से उन लोगों को राहत मिली है जो दूर-दूर से अपनी शिकायत लेकर विभागीय सचिवों से मिलने पहुंचते हैं।
कोरोना महामारी के चरम के समय मंत्रालय और संचालनालय के बहुत से अधिकारी-कर्मचारी बीमार हुए थे। इसकी वजह से कई लोगों की मौत भी हुई। दहशत ऐसी थी कि कर्मचारी संगठनों ने मंत्रालय बंद करने की मांग कर डाली थी। अगस्त 2020 में सामान्य प्रशासन विभाग ने एक आदेश जारी कर बाहरी व्यक्तियों का मंत्रालय में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया। अति आवश्यक कार्य के लिए भी मंत्रालय जाने के लिए विभागीय सचिव की अनुमति को जरूरी बना दिया गया था।