शराब पीकर वाहन चलाने वाले जरा सावधान हो जाएं. भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने बीते चार महीने में 1082 ऐसे वाहन चालकों को पकड़ा, जो नशे में होने के कारण वाहन चलाने की हालत में ही नहीं थे. इनके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई, जो कंपलसरी कोर्ट प्रकरण है. अदालत ने इन सभी वाहन चालकों पर 1 करोड़ 8 लाख 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. डीसीपी हंसराज सिंह ने बताया कि अप्रैल से शुरू हुए अभियान का मकसद सड़क हादसों में होने वाली मौत का आंकड़ा कम करना है.
नशे में होने के कारण ड्राइवर जब किसी हादसे का शिकार होते हैं तो वे खुद को संभाल नहीं पाते और उनका सिर जमीन से टकरा जाता है. ऐसे में घायल हुए ड्राइवर के बचने की संभावनाएं कम हो जाती हैं. वैसे तो ये कार्रवाई रोजाना की जा रही है. हालांकि, शुक्रवार-शनिवार और रविवार के दिन इस तरह की कार्रवाई ज्यादा की जाती हैं. ऐसे वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्त करने के लिए भी आरटीओ को लिखा है. मुहिम के तहत नाबालिग वाहन चालकों के परिजनों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई हैं. अप्रैल से अब तक ऐसे 164 परिजनों के खिलाफ कार्रवाई कर कोर्ट के जरिए 13.94 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया.