महाराष्ट्र में भूस्खलन से 16 की मौत, सौ लापता

मुंबई . महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में भूस्खलन के दौरान 16 लोगों की मौत हो गई जबकि सौ से अधिक लापता हैं. एक अधिकारी ने बताया कि भूस्खलन बुधवार रात 11 बजे मुंबई के पास इरशालवाड़ी गांव में हुआ. इलाके में लगातार मूसलाधार बारिश के चलते यह घटना हुई.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे स्थिति का जायजा लेने के लिए सुबह घटनास्थल पहुंचे और बचाव कार्य में लगे कर्मियों से बातचीत की. उन्होंने कहा, बचाव टीम ने 16 शव बरामद किए हैं. कम से कम 103 ऐसे लोगों की पहचान की गई है जो वहां रह रहे थे. उनमें से कुछ धान के खेतों में काम के लिए बाहर गए थे और कुछ बच्चे आवासीय स्कूलों में थे. उन लोगों की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि अभियान के लिए दो हेलीकॉप्टर तैयार रखे गए हैं, लेकिन खराब मौसम के कारण वे उड़ान नहीं भर पाए हैं.
एक अधिकारी ने बताया कि एनडीआरएफ की चार टीम स्थानीय अधिकारियों के साथ बचाव कार्य में लगी हैं. गांव में करीब 50 घर हैं, जिनमें से 17 भूस्खलन में दब गए हैं.