उधमपुर में 8 घंटे में 2 धमाके, सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटीं

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 3 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जाएंगे. कश्मीर से अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद वह पहली बार राजौरी और बारामुला में 4 और 5 अक्टूबर को रैलियों को संबोधित करेंगे. उनके इस दौरे से पहले कश्मीर को दहलाने और आतंक फैलाने की नाकाम कोशिश की गई है. उधमपुर शहर में एक बस स्टैंड पर खड़े एक वाहन में गुरुवार सुबह एक विस्फोट हुआ. हादसे में किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई खबर नहीं है.
सुबह करीब पांच बजकर 40 मिनट पर यह विस्फोट हुआ. वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. उधमपुर शहर में कुछ घंटों के भीतर हुआ यह दूसरा विस्फोट है. इससे पहले दोमेल चौक पर एक पेट्रोल पंप के पास खड़ी एक बस में बुधवार रात विस्फोट होने से दो लोग घायल हो गए थे.
आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री के कार्यक्रम की जानकारी साझा करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अधिकारियों ने कहा कि अमित शाह 3 अक्टूबर की शाम को जम्मू पहुंचेंगे और पार्टी के स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. अगले दिन वह रघुनाथ मंदिर जाएंगे. उसी दिन राजौरी में भाजपा की एक रैली को संबोधित करेंगे और देर शाम श्रीनगर के लिए रवाना होंगे. इसके बाद शाह 5 अक्टूबर को सुबह 10 बजे बारामूला में पार्टी की एक और रैली को संबोधित करेंगे.
सीआरपीएफ के जवान यहां पर जो भी गाड़ी बस स्टैंड में खड़ी हैं धमाके के बाद उसको चेक किया जा रहा है. कहीं किसी बस में कोई संदिग्ध सामान या फिर कोई बम तो नहीं है. डॉग यूनिट के साथ-साथ BDS की टीम भी मौके पर है. हर एक गाड़ी की बारीकी से जांच की जा रही है और लोगों से पूछताछ की जा रही है कि कहीं किसी ने कोई संदिग्ध व्यक्ति तो नहीं इस इलाके में देखा.
सूत्रों ने बताया कि खाली बस अपनी नियमित सेवा के बाद दोमेल चौक पर एक पेट्रोल पंप के पास खड़ी थी तभी रात करीब साढ़े 10 बजे उसमें विस्फोट हुआ. विस्फोट का एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जम्मू कश्मीर एडीजीपी मुकेश सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर ऊधमपुर के डोमेल चौक पर पेट्रोल पंप के पास बीती रात करीब 10:30 बजे पेट्रोल पंप पर खड़ी एक बस में धमाका हुआ था. ठीक वैसा ही दूसरा धमाका आज सुबह करीब 6 बजे पुराना बस स्टैंड के पास खड़ी एक बस में हुआ. जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.