
हरिद्वार. उत्तराखंड के हरिद्वार में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसे में दो कांवड़ियों की मौत हो गई और तीन कांवड़िए घायल हो गए.
कनखल थाने के प्रभारी के अनुसार बुधवार देर रात हरिद्वार से गंगाजल लेकर हरिद्वार दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग से स्कूटी पर जा रहे कांवडियों की कनखल क्षेत्र में सामने से तेज गति से आ रहे एक अन्य कांवड़िये की स्कूटी से टक्कर हो गयी.
पुलिस के मुताबिक टक्कर इतनी जोरदार थी की स्कूटी सवार कांवड़िये दूर जाकर गिरे. हादसे में दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तीन कांवड़िये घायल हो गए जिनमें से एक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
मृतकों की पहचान सहारनपुर निवासी राहुल और गाजियाबाद के श्याम ठाकुर के रूप में हुई है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए हैं, घायलों का इलाज चल रहा है.