महाराष्ट्र में गणपति विसर्जन के दौरान 20 लोगों की मौत

मुंबई. महाराष्ट्र में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई विभिन्न घटनाओं में 20 लोगों की मौत हो गई. इनमें से 14 की मौत डूबने से हुई है. वहीं, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के समर्थकों के बीच अहमदनगर जिले के तोपखाना में मारपीट भी हुई.

जलगांव में प्रतिमा विसर्जन के दौरान मेयर के बंगले पर पथराव किया गया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. गणेश उत्सव 31 अगस्त से शुरू होकर शुक्रवार को संपन्न हुआ. पुलिस अधिकारी ने बताया कि वर्धा जिले के सवांगी में तीन लोग डूब गए, जबकि एक अन्य देवली में डूब गया. यवतमाल जिले में दो व्यक्ति तालाब में डूब गए. अहमदनगर जिले के सुपा और बेलवंडी में दो लोगों की डूबने से मौत हो गई. दो लोगों की मौत के जलगांव जिले में हो गई. वहीं पुणे के देहात क्षेत्र, धूले, सतारा में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई.

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button