कॉर्पोरेटदिल्लीराष्ट्र

ESI स्‍कीम से 21.67 लाख नए श्रमिक जुड़े

दिल्ली। ईएसआईसी के आज जारी अनंतिम पेरोल आंकड़ों के अनुसार जून, 2024 में 21.67 लाख नए कर्मचारी जुड़े हैं। जून, 2024 में 13,483 नए प्रतिष्ठानों को ईएसआई स्‍कीम के सामाजिक सुरक्षा दायरे में लाया गया है, जिससे अधिक श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित होगी। इसके अतिरिक्‍त, वर्ष दर वर्ष विश्लेषण से जून 2023 की तुलना में शुद्ध पंजीकरण में 7 प्रतिशत की वृद्धि प्रदर्शित होती है।

आंकड़ों से यह पता चलता है कि माह के दौरान जोड़े गए कुल 21.67 लाख कर्मचारियों में से 10.58 लाख कर्मचारी, जो कुल पंजीकरण का लगभग 49 प्रतिशत हैं, 25 वर्ष तक की आयु वर्ग के हैं।

इसके अतिरिक्‍त, पेरोल डेटा का जेंडर-वार विश्लेषण से प्रदर्शित होता है कि जून, 2024 में महिला सदस्यों का शुद्ध नामांकन 4.32 लाख रहा है। इसके अतिरिक्‍त, जून, 2024 में कुल 55 ट्रांसजेंडर कर्मचारियों ने भी ईएसआई स्‍कीम के तहत पंजीकरण कराया है, जो समाज के हर वर्ग को इसका लाभ पहुंचाने की ईएसआईसी की प्रतिबद्धता को प्रमाणित करता है।

पेरोल डेटा अनंतिम है क्योंकि डेटा तैयार करना एक सतत प्रक्रिया है।

aamaadmi.in
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
पीपल पेड़ की परिक्रमा करने से क्या होता है ? पपीता खाने के क्या है फायदे? UPSC मेंस एग्जाम में इन बातों का रखे ख्याल तुलसी के पास न रखे इन भगवानों की तस्वीर