इजरायल से आज 230 भारतीयों की वतन वापसी होगी

नई दिल्ली . भारत सरकार ने इजरायल में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन अजय शुरू कर दिया है. इसके तहत पहला चार्टर्ड विमान शुक्रवार को भारत लौटेगा. इसमें 230 यात्रियों के वापस लौटने की संभावना है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि भारत का पूरा ध्यान इजरायल से भारतीयों को वापस लाने पर है. वहां मौजूद जो भारतीय वापस लौटना चाहते हैं, उन्हें भारतीय दूतावास में पंजीकरण कराने को कहा गया है. इजरायल में करीब बीस हजार भारतीय फंसे हुए हैं.
अरिंदम बागची ने कहा कि इजरायल में फंसे भारतीय लोगों की तलाश के लिए भारतीय दूतावास ने लोगों से संपर्क साधने का अभियान शुरू कर दिया है.
तेल अवीव में भारतीय दूतावास के एक अधिकारी ने बताया कि लोगों की जानकारी जुटाने के लिए भारतीय कंपनियों के साथ बैठकें चल रही हैं. ई-मेल के जरिए कंपनियों में काम करने वाले भारतीयों की सहूलियत के लिए ऑपरेशन अजय के तहत फ्लाइट की जानकारी दी जा रही है. अलग-अलग कॉलेजों में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों का डाटा जुटाने के बाद उनसे भी संपर्क करने की कोशिश हो रही है.
भारतीयों की वापसी के लिए विदेश मंत्रालय ने तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की. विदेश मंत्री एस जयशंकर के नेतृत्व में हुई बैठक में एक-एक भारतीय की सुरक्षित वापसी पर ज्यादा जोर दिया गया.