देशी कट्टा, जिंदा कारतूस एवं तलवार के साथ राजस्थान के 3 अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार

रायपुर. 28 अगस्त को राजस्व आसूचना निदेशालय भारत सरकार रायपुर रिजनल यूनिट रायपुर की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना डी.डी.नगर क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों द्वारा चार पहिया वाहन में गांजा की तस्करी की जा रहीं है.

राजस्व आसूचना रायपुर यूनिट द्वारा सूचना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल से साझा किया गया. जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार रायपुर पुलिस एवं राजस्व आसूचना यूनिट की संयुक्त टीम द्वारा थाना डी.डी.नगर क्षेत्र में वाहन की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया.

पतासाजी के दौरान टीम के सदस्यों द्वारा वाहन क्रमांक आर जे/19/यू सी/8863 को सरोना चैक पास चिन्हांकित कर पकड़ा गया. वाहन के अंदर 03 व्यक्ति सवार थे जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम जेठ भारती, पोला राम जाट एवं देवीलाल निवासी राजस्थान का होना बताये. टीम के सदस्यों द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में देशी कट्टा, जिंदा कारतूस एवं तलवार रखा होना पाया गया. हथियार के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा उक्त हथियारों को अपना होना तथा राजस्थान से लाना बताया गया.
जिस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 नग देशी कट्टा, 15 नग जिंदा कारतूस, 02 नग लोहे की तलवार, 03 नग खाली कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त फार्च्यूनर वाहन क्रमांक आर जे/19/यू सी/8863 को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 424/22 धारा 25 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया.

आरोपी पोला राम जाट के विरूद्ध राजस्थान के अलग – अलग थानों में नारकोटिक्स एक्ट, आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट तथा मारपीट के लगभग 38 मामले दर्ज है जिनमें वह कई बार जेल निरूद्ध रह चुका है.

गिरफ्तार आरोपी

  1. जेठ भारती पिता आदू भारती उम्र 32 साल निवासी बिगदेव थाना देचू जिला जोधपुर राजस्थान.
  2. पोला राम जाट पिता अदू राम जाट उम्र 55 साल निवासी बिगदेव थाना देचू जिला जोधपुर राजस्थान.
  3. देवी लाल पिता खीजा राम उम्र 26 साल निवासी ब्राम्हणो की धानी थाना लोहावत जिला जोधपुर राजस्थान.
Aamaadmi Patrika
Aamaadmi Patrika
Aamaadmi Patrika
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button