छत्तीसगढ़

रायपुर में 4 चार नाईट चौपाटी स्वीकृति

रायपुर. महापौर एजाज़ ढेबर के मार्गदर्शन में रायपुर नगर निगम क्षेत्रांतर्गत पथ विक्रेताओं के सुव्यवस्थित प्रबंधन के लिए गठित नगर विक्रय समिति की अनुशंसा पर शहर में 13 वेंडिंग जोन की शुरूआत की जा रही है. वेंडिंग जोन में पथ विक्रेताओं के विस्थापन से जहां यातायात में होने वाले अवरोध को दूर किया जा सकेगा, वहीं नगर निगम इन वेंडर्स को बुनियादी सुविधाएं भी सुलभ कराएगा.

 नगर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने इस संबंध में बताया कि पथ विक्रेता योजना के तहत जिला पुलिस, यातायात पुलिस और योजना प्राधिकरण के साथ समन्वय स्थापित कर नगर निगम द्वारा पथ विक्रेताओं को सुविधा प्रदान करने के साथ ही विक्रेतानुकूल नीतियों के उन्नयन हेतु रणनीति तैयार की गई है. इसके आधार पर शहरी वेंडिंग प्रक्षेत्र में प्रकाश, जल, नाली, अपशिष्ट निपटान जैसी बुनियादी सुविधाएं भी सुलभ होंगी.

 उन्होंने आगे बताया कि इस हेतु गठित नगर विक्रय समिति की अनुशंसा पर वर्तमान में रायपुर नगर निगम के 6 जोन में 13 वेंडिंग जोन की शुरूआत प्रथम चरण में की जा रही है. इसके अंतर्गत जोन क्र. 2 में अब्दुल हमीद वार्ड क्र. 36 के सिंधी मार्केट मोदहापारा के गली नंबर 01(लक्ष्मी स्टेशनी गली), गली नंबर 02 (पंजाब एवं सिंधबैंक गली), गली नंबर 03 (मौदहापारा थाना के सामने) और गली नंबर 04 (गुजराती स्कूल गेस्ट हाउस) में वेंडिंग जोन बनाए जा रहे है. ये चार विक्रय प्रक्षेत्र नाईट चौपाटी के रूप में संचालित होंगे. इसके अलावा जोन क्र. 04 में पं. रविशंकर शुक्ल वार्ड क्र. 35 के केनाल रोड के बाजू अहिल्या बाई होलकर चौक एवं डॉ. विपिन बिहारी सूर वार्ड क्र. 64 के कैलाशपुरी ढाल से मारवाड़ी श्मशान घाट जाने वाले मार्ग तक, जोन क्र. 05 में ठाकुर प्यारेलाल वार्ड क्र. 40 के जोन कार्यालय के पास आरकेसी गेट से सुलभ तक, जोन क्र. 06 में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड क्र. 61 के भाठागांव नाका चौक ऑटो स्टैंड के पास, मोरेश्वर राव गद्रे वार्ड क्र. 59 के मठपुरैना त्रिमूर्ति मंदिर के सामने, श. पंकज विक्रम वार्ड क्र. 58 के छ.ग. बोर्ड ऑफिस के पास टैगोर नगर, जोन क्र. 08 में वीर सावरकर नगर वार्ड क्र. 01 के हीरापुर बाजार पुरानी पानी टंकी के पास, माधवराव सप्रे वार्ड क्र. 69 के रायपुरा विसर्जन कुंड के पास, जोन क्र. 10 में गुरू घासीदास वार्ड क्र. 49 के एक्स्प्रेस वे तेलीबांधा थाना रोड से शीतला माता नर्सरी तक विक्रय प्रक्षेत्र निर्धारित किए गए है. नगर निगम द्वारा इन सभी प्रक्षेत्रों में मूलभूत बुनियादी सुविधाएं सुलभ कराई जाएगी. अगले चरण में नगर विक्रय समिति के परामर्श के उपरांत शेष जोन में वेंडिंग प्रक्षेत्र चिन्हित किए जाएंगे. वेंडिंग जोन व पथ विक्रेताओं के पहचान में शहरी आजीविका मिशन को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है.

 इन सभी वेंडिंग जोन में उन्हीं पथ विक्रेताओं को अनुमति प्रदान की जाएगी, जो नगर निगम द्वारा किए गए सर्वेक्षण में  चिन्हित किए गए हैं. ऐसे पथ विक्रेताओं को पृथक से पहचान पत्र और विक्रय प्रमाण पत्र भी नगर निगम द्वारा प्रदान किया जा रहा है.

aamaadmi.in
join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
जब मन निराशा से घिर जाए तब क्या करें ? छठ पूजा क्यों मनाते हैं? सनी लियोनी की दूसरी शादी रामलला की अयोध्या होगी जगमग