नई दिल्ली. भारत और कनाडा में संबंध तल्ख होते जा रहे हैं. इस बीच मीडिया में आई उस रिपोर्ट पर विदेश मंत्रालय ने कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है, जिसमें भारत में कनाडा के 41 राजनयिकों को 10 अक्तूबर तक देश छोड़ने को कहा गया है.
कनाडा के 41 राजनयिकों को भारत छोड़ने से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि उस रिपोर्ट में स्पष्ट कहा गया है कि विदेश मंत्रालय ने उस पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. मंगलवार को भी विदेश मंत्रालय ने इसी बात को दोहराया है. बता दें कि विदेश मंत्रालय ने गत माह कहा था कि भारत में कनाडा के राजनयिकों की संख्या ज्यादा है. वह कनाडा के उतने ही राजनयिकों को भारत में मंजूरी देगा जितने भारत के कनाडा में हैं.