दिल्लीखास खबरट्रेंडिंग न्यूज़

श्रद्धालुओं के लिए कटरा में तैयार हुआ 5 मंजिला वैष्णों देवी भवन , फ्री ठहर सकेंगे 2500 श्रद्धालु

देश- दुनिया से माता वैष्णो देवी के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने माता वैष्णो देवी में बने दुर्गा भवन का उद्घाटन किया. उपराज्यपाल ने कहा कि  अब श्रद्धालुओं को माता के भवन में रुकने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. क्योंकि दुर्गा भवन का पुनर्निर्माण आने वाले दिनों यानी विशेष रूप से नवरात्रि से भक्तों के लिए काफी सहायक सिद्ध होगा.

चैत्र नवरात्र पर वैष्णो देवी में भक्तों को निःशुल्क ठहरने की सुविधा मिलेगी. दरअसल, कटरा में श्री माता वैष्णो देवी भवन का निर्माण किया गया है. भवन में 25 हजार श्रद्धालुओं के ठहरने की सुविधा है. भवन को तैयार होने में 19 महीने लगे थे. इसकी लागत 27 करोड़ है.

Aamaadmi Patrika

5 मंजिला भवन 70,000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है. भवन में चार लिफ्ट हैं, वाशरूम, लॉकर, कंबल स्टोर, भोजनालय के साथ शयनगृह और कमरों की सुविधा भी है और प्रत्येक फ्लोर पर विकलांग तीर्थयात्रियों के लिए स्पेशल वाशरूम का निर्माण किया गया है.

22 मार्च से नवरात्र शुरू हो रहे हैं. इस अवसर पर सबसे ज्यादा तीर्थयात्री दर्शनों के लिए वहां पहुंचते हैं. 22 मार्च को उपराज्यपाल मनोज सिन्हां एक बार फिर भवन की समीक्षा करने वैष्णो देवी पहुंचेंगे. बताया जा रहा है कि ये दुर्गाभवन यात्रियों के लिए एक बड़ा वरदान साबित होगा. बताया जा रहा है कि अब यात्रियों को ज्यादा दूरी पर रुकने के लिए नहीं जाना पड़ेगा. साथ ही पैसे भी खर्च नहीं करने होंगे. दुर्गा भवन में पूरी तरह फ्री ठहरने व खाने की व्यवस्था की गई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!