खास खबरकॉर्पोरेट

सरकारी विभाग में चपरासी-चौकीदार के लिए 55 लाख दावेदार

प्रयागराज. केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों एवं कार्यालयों में चपरासी, चौकीदार, जमादार, माली, गेटकीपर बनने के लिए देशभर के 55 लाख से अधिक बेरोजगार कतार में खड़े हैं.

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की बड़ी भर्ती परीक्षाओं में से एक मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस, नॉन-टेक्निकल) और हवलदार (सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एवं सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स) 2022 के लिए लगभग 55,21,917 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं.

यह जानकारी आयोग ने अभ्यर्थियों की ओर से आरटीआई के तहत मांगी गई सूचना में दी गई है. इनमें से 34.48 प्रतिशत यानी 19,04,139 आवेदक प्रयागराज स्थित एसएससी के मध्य क्षेत्र दफ्तर के अधीन आने वाले उत्तर प्रदेश और बिहार से हैं. एसएससी ने वर्ष 2022 के लिए एमटीएस के लगभग 10,880 और हवलदार सीबीआईसी एंड सीबीएन के 529 पदों के लिए 18 जनवरी से 24 फरवरी तक आवेदन मांगे थे. इसकी कम्प्यूटर आधारित टियर वन परीक्षा दो मई को शुरू हुई थी और 20 जून तक चलेगी. गौरतलब है कि केंद्र सरकार के कार्यालयों में चतुर्थ श्रेणी के पदों को अब एमटीएस के तहत भरा जाता है.

हजारों बीटेक, एमबीए करते हैं आवेदन

एमटीएस भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है लेकिन पिछले कुछ सालों से बीटेक, एमबीए जैसी डिग्री रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश-बिहार में बीटेक, एमटेक, एमबीए, बीबीए, एमसीए, बीसीए, बीएड, एलएलबी, एमएससी करने वाले हजारों अभ्यर्थी इसमें शामिल होते हैं.

भर्ती में बढ़ती जा रही युवाओं की संख्या

एमटीएस भर्ती में युवाओं की संख्या साल-दर-साल बढ़ती जा रही है. 2021 में देशभर से 39 लाख अभ्यर्थियों ने एमटीएस भर्ती के लिए आवेदन किया था जबकि 2020 में 45 लाख से अधिक बेरोजगार कतार में खड़े थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button