Jehanabad Mandir Bhagdar : बिहार के जहानाबाद में बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भारी भगदड़ मचने से हादसा हो गया, जिससे सात लोगों की जान चली गई..
जहानाबाद: सावन की चौथी सोमवारी पर बिहार के जहानाबाद में बड़ा हादसा हो गया। बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भगदड़ की वजह से सात लोगों की मौत हो गई। प्रशासन की ओर से सात लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। कई लोगो के घायल होने की भी खबर है।
Jehanabad Mandir Bhagdar: बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में सावन की चौथी सोमवारी के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी। भीड़ काफी ज्यादा होने के चलते धक्का-मुक्की होने लगी। देखते ही देखते भगदड़ जैसी स्थिति हो गई और लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे। और इसमें सात लोगों की मौत हो गई है जबकि कई के घायल होने की खबर हैं। घायलों हुए लोगो को जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
राहत कार्य जारी
यह घटना रविवार-सोमवार दर्मायनी रात को हुआ। वहीं घटना की सूचना के आधार पर पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य में जुट गई। बताया गया है कि मंदिर में सावन माह में, खासकर शिव जी के पावन दिन सोमवार को जल चढ़ाने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं,इस घटना से पूर्व रविवार की रात से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था।