कैप्सूल में भरी नौ करोड़ की कोकीन पेट से मिली

नई दिल्ली. लाइबेरिया गणराज्य के एक यात्री से एयरपोर्ट कस्टम ने 599 ग्राम कोकीन बरामद की है. यह कोकीन वह कैप्सूल में निगलकर भारत आया था. इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 9 करोड़ रुपये बताई गई है. फिलहाल आरोपी को अस्पताल में जांच के लिए रखा गया है.

 कस्टम के संयुक्त आयुक्त प्रवीण कुमार के अनुसार बीते 28 सितंबर को लाइबेरिया गणराज्य का नागरिक अजरबैजान से अद्दिस अबाबा होते हुए आईजीआई टी3 पर पहुंचा था. ग्रीन चैनल के समीप शक होने पर कस्टम विभाग ने उसे जांच के लिए रोका. उसने बताया कि ड्रग्स के कैप्सूल निगले हुए हैं. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां 50 कैप्सूल उसके शरीर से निकाले गए.

Related Articles

Back to top button