छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंब्रेकिंग न्यूज

बसंत अग्रवाल की अगुवाई में रायपुर में होने जा रहा भव्य बड़ी दही लूट प्रतियोगिता, मटकी फोड़ने वालों को मिलेंगे 5.51लाख रुपए..

बसंत अग्रवाल की अगुवाई में रायपुर में होने जा रहा भव्य बड़ी दही लूट प्रतियोगिता, मटकी फोड़ने वालों को मिलेंगे 5.51लाख रुपए..

न्यूज़ डेस्क : लड्डू गोपाल का जन्मोत्सव मानाने की पूरी तैयारियां की जा चुकी है। जिसे लेकर रायपुर में 8 सितंबर को संयोजक बसंत अग्रवाल की अगुवाई में दही हांडी लूट स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। हर साल की तरह इस साल भी भव्य रूप से कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जयेगा। बीते कई सालों से राजधानी रायपुर के दही हांडी मैदान गुढ़ियारी में इसका आयोजन किया जा रहा है। आपको बता दे की यह कार्यक्रम इतना भव्य होता है की प्रदेशभर से लोग इसका लुफ्त उठाने के लिए रायपुर आते है। रायपुर में दही हांडी लूट स्पर्धा का आयोजन होने वाला है। इस साल के आयोजन में छत्तीसगढ़ी कला संस्कृति को बिखेरने वाली कलाकार आरू साहू का रंगारंग कार्यक्रम भी रखा गया है।वहीं ओडिशा का फेमस घंटा बाजा आकर्षण का केंद्र होगा. जिसमें कई लोग एक साथ बाजा बजाते नजर आएंगे।

Aamaadmi Patrika

आपको बता दे की कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गुढ़ियारी स्थित दही लूट स्पर्धा में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों की टोली पहुंचने वाली है।हर वर्ष यहां 6 पिरामिड में दही हांडी बांधी जाती थी, लेकिन इस वर्ष 7 पिरामिड के हिसाब से दही हांडी बांधी जाएगी. इस बार यह आयोजन ऐतिहासिक होने वाला है। यहां प्रदेशभर की टोलियां स्पर्धा में हिस्सा लेने पहुंचेंगी. विजेता टीम को 5 लाख 51 हजार रुपये इनाम के तौर पर दिए जाएंगे।

Aamaadmi Patrika

संयोजक बसंत अग्रवाल ने इस कार्यक्रम को लेकर विस्तार से बताया।उन्होंने कहा की छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी रायपुर की पावन भूमि गुढ़ियारी में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सार्वजनिक दही हांडी उत्सव समिति एवं श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट के विशेष सहयोग से भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर यह भव्य कार्यक्रम किया जा रहा है। दही-हांडी उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमे छ.ग. प्रदेश ही नहीं अपितु महाराष्ट्र मध्यप्रदेश, झारखण्ड तथा उड़ीसा एवं अन्य राज्यों से भी गोविंदा टोलियाँ प्रतिभागी के रूप में प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आते आते रहे हैं और इस वर्ष भी आ रहे हैं |
Aamaadmi Patrika

आगे बताते हुए कहा की विजेता टोली को पुरस्कार स्वरूप 5,51,000 की इनाम राशि समिति के संयोजक बसंत अग्रवाल एवं अतिथियों के द्वारा प्रदान की जायेगी व प्रयास करने वाली शेष गोविंदा टोलियों को सान्वना राशि भी समिति के द्वारा प्रदान की जायेगी | समिति के सह-संयोजक हेमेन्द्र साहू ने बताया कि अभी तक लगभग स्थानीय रायपुर दुर्ग, राजनांदगांव की 26 टोलियों समेत महिला टोलियों ने भी अपना नाम दर्ज करा चुकी हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button