रांची। झारखंड के हजारीबाग के टाटीझरिया थाना क्षेत्र के सिवाने नदी पुल के पास भीषण बस दुर्घटना हुई है. जिसमें सात लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि बस में कुल 60 लोग सवार थे. बस गिरिडीह से रांची जा रही थी. इस हादस में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. फिलहाल रेस्क्यू का काम जारी है.
सीएम सोरेन ने जताया दुख
इस हादसे पर CM हेमंत सोरेन ने दुःख जताते हुए कहा, टाटीझरिया में पुल से बस के गिरने से यात्रियों के हताहत होने से मन व्यथित है. परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारों को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे. जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.
बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा
अब तक के अपडेट के मुताबिक हजारीबाग बस हादसे में 7 लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 4 दर्जन लोग घायल हैं. बताया जा रहा है कि घायलों में 6 लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें रिम्स भेजने की तैयारी की जा रही है. मौत के आंकड़े अभी और बढ़ सकते हैं क्योंकि अभी और घायल अस्पताल पहुंच रहे हैं.