मध्य प्रदेशराष्ट्र

खुदाई में गरीब आदिवासी को मिला 1करोड़ का बेशकीमती हीरा,चमकी किस्मत…

पन्ना : मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से एक गरीब आदिवासी की किस्मत चमक गई है,खुदाई के दौरान उन्हें ऐसा बेशकीमती हीरा मिला है की इससे उनकी पूरी जिंदगी ही बदल गई…जाने पूरी खबर…

दरअसल पन्ना जिले के अहिरगंवा गांव के रहने वाले चुनवादा गौंड ने 20 मई 2024 को 200 रुपए की रसीद कटवाते हुए हीरा कार्यालय से कृष्ण कल्याणपुर के पटी क्षेत्र में हीरा खदान में खुदाई के लिए पट्टा तैयार करवाया था।

जिनको 8×8 मीटर का स्थान उत्खनन के लिए दिया गया। पट्टा जारी होने के बाद गरीब आदिवासी चुनवादा ने लगातार दिन रात पत्नी व बच्चों के साथ खदान में हीरे के तलाश के लिए दिन रात काफी मेहनत की ।

करीब दो माह की भरपूर मेहनत के बार आखिरकार उसको एक बेशकीमती करीब एक करोड़ 19.22 कैरेट का हीरा मिल गया है। जिसको बुधवार के दिन हीरा कार्यालय पहुंचकर जमा करवाया गया, जिसे अब अगली हीरा नीलामी में रखा जाएगा। इसकी नीलाम के बाद 12% टैक्स और 1% टीडीएस कटौती के साथ बांकी रकम को हीरा धारक के खाते में भेज दी जाएगी।

aamaadmi.in
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
सूरज की रोशनी या फिर सप्लीमेंट,किसमे ज्यादा विटामिन डी सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे दीपिका – रणवीर लालबाग के राजा का क्या है इतिहास ? जाने भेड़ियों को मारने पर कितनी सजा मिलती है?