धर्मबड़ी खबरें

आज के राशिफल(शनिवार 20 जुलाई 2024): जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन

मेष– मन में अनहोनी की संभावना बनी रहेगी, जल्दबाजी में लिये फैसले बदलने पड़ेंगे, पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा, जमीन जायजाद के कार्यों में सफलता मिलेगी.

वृषभ– परिवार की सुख-सुविधा को लेकर चिन्ता रहेगी, दिनचर्या नियमित रहेगी, खाद्य सामग्री का संग्रह होगा, मित्रों का सहयोग रहेगा.

मिथुन– बिखरे कामों को समेटने में सफलता मिलेगी, मित्र वर्ग आपकी भरपूर मदद करेंगे, नये लोगों से मैत्री संबंध प्रगाढ़ होंगे, संयम से काम लें.

कर्क– फिजूल की बातों से आप सशंकित रहेंगे, उच्च अध्ययन के अवसर मिलेंगे, सामाजिक संबंधों में सुधार होगा, साहसपूर्ण कार्य बनेगा.

aamaadmi.in

सिंह– नए काम की शुरूआत से मुश्किल आ सकती है, प्रियजनों के टकराव से बचें, राजकीय सम्मान मिलेगा, कानूनी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी.

कन्या– बुजुर्गों के मार्गदर्शन से अच्छा लाभ होगा, भाग्यवर्धक समाचार मिलेगा, उत्साह बना रहेगा, परोपकारी कार्यों में यश प्राप्त होगा.

तुला– झूठ बोलकर खुद मुश्किल में पड़ जायेंगे, अनावश्यक विवाद तनाव का कारण बनेगा, कामकाज में अरूचि एवं उदासीनता बनी रहेगी, सोचे हुये कार्यों में बाधा आयेगी.

वृश्चिक– अधिकारियों से मेलजोल लाभकारी रहेगा, जल्दबाजी में फैसले बदलना पड़ सकते हैं, व्यवसायिक मामलों में विस्तार होगा, दाम्पत्य जीवन में मधुरता आयेगी.

धनु– अति आत्म विश्वास नुकसानदायी हो सकता है, न्यायालयीन कार्यों में सफलता मिलेगी, शत्रुओं का पराभव होगा, अधिक परिश्रम करने पर अच्छी सफलता मिलेगी.

मकर– मित्रों को दिया आश्वासन पूरा करना मुश्किल होगा, प्रापर्टी पर खर्च की रूपरेखा बनेगी, परीक्षा प्रतियोगिता में परिश्रम से सफलता मिलेगी, दूर दराज की यात्रा होगी.

कुम्भ– सपना पूरा करना आपके लिये मुश्किल हो सकता है, भौतिक सुख-साधनों में वृद्धि होगी, निजी कार्यों में रूचि रहेगी, पूज्य व्यक्ति की सलाह लाभदायक सिद्ध होगी.

मीन– कुछ लोग आपके विरूद्ध षड्यंत्र रचने का प्रयास करेंगे, सावधानी रखकर कार्य करें, मित्र वर्ग आपकी भरपूर मदद करेंगे, नये उपक्रमों का विकास होगा.

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
सूरज की रोशनी या फिर सप्लीमेंट,किसमे ज्यादा विटामिन डी सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे दीपिका – रणवीर लालबाग के राजा का क्या है इतिहास ? जाने भेड़ियों को मारने पर कितनी सजा मिलती है?