नवाजुद्दीन पर किए मुकदमे वापस लेंगी आलिया

मुजफ्फरनगर . बुढ़ाना निवासी बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी एवं उनकी पत्नी के बीच चल रहा विवाद अब सुलझ सकता है. पत्नी आलिया सिद्दीकी ने इंस्ट्राग्राम पोस्ट कर बच्चों के भविष्य के लिए नवाजुद्दीन एवं ससुरालियों पर किए केस वापस लेने की बात कही है. साथ ही पत्र में खुद की गलतियों पर माफी मांगते हुए नवाजुद्दीन की गलतियों को भी माफ करने की बात कही है.
नवाजुद्दीन के भाई फैसल सिद्दीकी ने आलिया की पोस्ट से अनभिज्ञता जताई है. आलिया सिद्दीकी इन दिनों बच्चों के साथ दुबई में रह रही हैं. उन्होंने अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर नवाजुद्दीन के लिए लिखा कि वह एक अच्छे पिता हैं और भविष्य में अच्छे पिता के सभी कर्तव्य निभाते रहेंगे. आलिया ने लिखा कि उनकी लड़ाई बच्चों के लिए है. बच्चों के चेहरे पर मुस्कुराहट देखकर उनकी चिंता खत्म हो गई हैं. मैंने नवाजुद्दीन के परिवार पर जो केस किए हैं, वह सभी वापस ले रही हूं. उन्हें नवाजुद्दीन से कोई आर्थिक मदद नहीं चाहिए, मगर उनके हिस्से का जो घर है उसे बेचकर वह उनकी फिल्म बनाने के दौरान उधार लिए गए रुपये चुकाना चाहती हैं.
‘करियर में ऊंचाइयां छुएं’
आलिया ने नवाजुद्दीन के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की. उन्होंने नवाजुद्दीन के करियर को और ऊंचाई पर जाने की कामना की है.
अच्छे माता-पिता बनेंगे
अलिया ने लिखा कि वे अच्छे पति-पत्नी नहीं बन सके, पर उम्मीद है कि अच्छे माता-पिता बन सकेंगे. आलिया ने माफी देते हुए आगे बढ़ने की बात कही.