NationalPolitical

गुजरात चुनाव के लिए AAP ने जारी की 12 उम्मीदवारों की 5वीं लिस्ट

आप ने गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में 12 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची रविवार को जारी कर दी. 182 सीटों के लिए आप ने 53 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. भाजपा और कांग्रेस ने अभी कोई प्रत्याशी तय नहीं किया है.

महंगाई में कमी का वादा

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने केंद्र के एक सर्वे का हवाला देते हुए दावा किया कि गुजरात में महंगाई देश में सबसे अधिक है. दिल्ली से दोगुनी है. यह गुजरात में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के कारण है. अगर आप ईमानदार पार्टी को वोट देते हैं, तो हम गुजरात में हर चीज की कीमत कम कर देंगे जैसे दिल्ली में किया है.

‘आप’ की इस 5वीं लिस्ट में भुज सीट से राजेश पंडोरिया, इडर सीट से जयंतीभाई परनामी, निकोल सीट से अशोक गजेरा, साबरमती सीट से जसवंत ठाकोर, टंकारा सीट से संजय भटसाना, कोडिनार सीट से विजयभाई मकवाना, महुधा सीट से राजीवभाई सोमाभाई वाघेला, बालासीनोर सीट से उदयसिंह चौहान, मोरवा हदफ सीट से बानाभाई दामोर, झालोड़ सीट से अनिल गरासिया, डेडियापाड़ा सीट से चैतर वसावा और व्यारा सीट से बिपिन चौधरी को उतारा गया है.

‘आप’की गुजरात यूनिट ने रविवार को ट्वीट कर कहा, ”गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के तहत आम आदमी पार्टी की पांचवीं सूची में स्थान हासिल करने वाले सभी उम्मीदवारों को बधाई और शुभकामनाएं! अभी बदलाव की जरूरत है! #एक_मौका_केजरीवाल”

बता दें कि, वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा 99 सीट हासिल की थी, जबकि कांग्रेस को 77 सीट मिली थी भाजपा ने अधिकतर शहरी क्षेत्रों में जीत दर्ज की थी, जबकि कांग्रेस ने ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन किया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!