छत्तीसगढ़बड़ी खबरें

11वीं क्लास की छात्रा की बोतल में मिला ‘एसिड’, फैली सनसनी

जांजगीर-चांपा. केन्द्रीय विद्यालय जांजगीर में एक 11वीं की छात्रा के पानी बोतल में एसिड मिलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. स्कूल में यह हरकत किसने की है, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है. इससे स्कूल में हड़कंप मच गया है. स्कूल प्रबंधन द्वारा इसकी जांच की जा रही है.

जानकारी के अनुसार केन्द्रीय विद्यालय की 11वीं की छात्रा हर रोज की भांति सोमवार को भी स्कूल गई थी. 1 बजे क्लास रूम में बैग को छोड़कर कुछ खेलने बाहर मैदान में सहेलियों के साथ चली गई. क्लास रूम वापस आकर पानी पीने बोतल निकाला और जैसे ही एक घुंट पिया गले में तेज जलन हुआ. इसके बाद बोतल के पानी को जमीन में थोड़ा सा गिराकर देखा तो आसपास जलने लगा. इससे पानी में एसिड मिला होने की आशंका जताई गई. जानकारी होने के बाद हड़बड़ाएं परिजन तत्काल स्कूल पहुंचे और प्रबंधन पर जमकर बरसे. इसके बाद स्कूल प्रबंधन द्वारा जांच करने का आश्वासन दिया गया. हालांकि अभी तक पता नहीं चल सका है कि आखिर छात्रा की बोतल में एसिड कहां से आया.

स्कूल प्रबंधन ने छात्रा के पानी बोतल को सील बंद कर सुरक्षित रख लिया है. स्कूल प्रबंधन का कहना है कि हमारी ओर से जांच कराई जा रही है.

स्कूल में भी छात्र सुरक्षित नहीं

aamaadmi.in

अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल पढ़ाने के लिए सुरक्षित भेजते हैं. लेकिन जब इस तरह के कारनामे स्कूल में भी होने लगेगा तो शिक्षा का मंदिर में भी दाग लग जाएगा. परिजनों का कहना है कि ऐसे लोगों पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए. हालांकि नए कानून लागू होने के बाद इसमें महिला संबंधी अपराध में नाबालिग पर भी सजा का प्रावधान है.

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
सूरज की रोशनी या फिर सप्लीमेंट,किसमे ज्यादा विटामिन डी सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे दीपिका – रणवीर लालबाग के राजा का क्या है इतिहास ? जाने भेड़ियों को मारने पर कितनी सजा मिलती है?