
श्रद्धा की हत्या करने के बाद आरोपी आफताब उसकी लाश को हिमाचल में ठिकाने लगाना चाहता था. कैब बुक करने के लिए उसने ट्रैवेल एजेंट से बात भी कर ली थी, लेकिन अचानक उसे लगा कि रास्ते में वह पुलिस जांच के दौरान पकड़ा जा सकता है. इसके बाद उसने आखिरी वक्त अपनी योजना बदली और फिर दिल्ली व आसपास के इलाकों में शव को टुकड़ों में करके फेंक दिया. यह खुलासा चार्जशीट में हुआ है.
हिमाचल विजिट करने के कारण आफताब वहां के सुनसान स्थान से पूरी तरह से वाकिफ हो गया था. इसलिए कैब के लिए ट्रैवेल एजेंट बात की थी. पुलिस की लंबी जांच के बाद श्रद्धा हत्याकांड केस की अब पूरी कहानी सामने आ चुकी है. पुलिस ने चार्जशीट में इस बात का खुलासा भी कर दिया है कि वारदात के दिन यानी 18 मई 2022 को आखिर हुआ क्या था? क्यों उस दिन आफताब ने श्रद्धा का कत्ल कर दिया था और कत्ल करने के बाद उसने लाश के टुकड़े क्यों किए थे.
चार्जशीट के मुताबिक, श्रद्धा जिस ऐेप के जरिये आफताब से मिली थी, उसी के माध्यम से उसकी जान-पहचान हरियाणा के गुरुग्राम में रहने वाले एक अन्य लड़के से भी हुई थी. चूंकि, दोनों एक-दूसरे जानते थे, इसलिए उससे मिलने के लिए पिछले साल 17 मई को श्रद्धा छतरपुर गुरुग्राम गई थी. उससे मिलने के बाद जब वह वापस घर लौटी तो उसे देखते ही आफताब आगबबूला हो गया और दोस्त से मिलने को लेकर वह श्रद्धा से झगड़ा करने लगा.
अंतिम समय में योजना को रद्द किया था
आफताब श्रद्धा की लाश को बैग में डालकर हिमाचल ले जाएगा. इसके बाद आफताब बाजार गया और वहां से 1200 रुपये का काले रंग एक बड़ा बैग खरीदकर ले आया. उसने कुछ ट्रैवल एजेंट को कॉल किए और कैब बुक करने के लिए उनसे बातचीत करने लगा, लेकिन इस दौरान अचानक उसके मन में यह सवाल उठा कि अगर वो बैग में लाश डालकर कैब से ले भी जाता है तो दिल्ली से हिमाचल प्रदेश जाते वक्त हाईवे पर जगह-जगह पुलिस चेकिंग होती रहती है. ऐसे में वह फंस सकता है तो उसने यह सोचकर इस प्लान को रद्द कर दिया था.
जंगल का आइडिया मिला
आफताब अपने दोस्त बदरी की छत पर जाकर सिगरेट पीता था और वहां से जंगल दिखाई देता था. उसी वक्त उसने यह तय किया कि वो अब लाश के टुकड़े करेगा और उन्हें जंगल में फेंकेगा. इसके बाद उसने तेजधार हथियारों का इंतजाम किया. फिर उसी रात फ्लैट के बाथरूम में लाश के टुकड़े किए व ठिकाने लगा दिए.
छाती पर बैठ दबाया गला
पुलिस को 18 मई का सीसीटीवी फुटेज भी मिल चुका है, जिसमें श्रद्धा फ्लैट में दाखिल होते दिख रही है, जहां उसका सामना आफताब से हुआ. इसके बाद दोनों ने ऑनलाइन खाना भी मंगवाया, तभी आफताब ने श्रद्धा को नीचे गिराया और उसकी छाती पर बैठ गया. इस दौरान ही उसने दोनों हाथों से गला दबाकर हत्या कर दी.