कॉर्पोरेट

13 लाख करोड़ स्‍वाहा होने के बाद आज शेयर बाजार में लौटी खुशी, 231 अंक चढ़ा सेंसेक्स

मुंबई। अमेर‍िकी बाजार में चल रही लगातार ग‍िरावट का असर भारतीय शेयर बाजार में भी देखा गया. प‍िछले चार द‍िन में घरेलू शेयर बाजार में न‍िवेशकों के 13 लाख करोड़ रुपये स्‍वाहा हो गए. सोमवार की भारी ग‍िरावट के बाद मंगलवार को शेयर बाजार में तेजी देखी गई. मंगलवार सुबह दोनों प्रमुख सूचकांक हरे न‍िशान के साथ खुले. कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्‍स 231.3 अंक चढ़कर 57,376.52 के स्‍तर पर खुला. वहीं, 50 शेयर वाले न‍िफ्टी में भी शुरुआती तेजी देखी गई और यह 104 अंक चढ़कर 17,110.90 के स्‍तर पर खुला.

न‍िफ्टी के टॉप गेनर और टॉप लूजर

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स के 30 में से 23 शेयर हरे न‍िशान के साथ कारोबार करते द‍िखाई द‍िये. सबसे ज्‍यादा करीब 2 प्रत‍िशत की तेजी पावरग्र‍िड के शेयर में देखी गई. इसके अलावा टेक मह‍िंद्रा का शेयर 0.6 प्रत‍िशत की ग‍िरावट के साथ कारोबार करते देखा गया. न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स में ONGC, POWER GRID, CIPLA, ITC और COAL INDIA के शेयर को देखा गया. वहीं, टॉप लूजर्स में HERO MOTOCORP, MARUTI, DIVISLAB, KOTAK BANK और HDFC के शेयर रहे.

नैस्डैक 65 अंक टूटकर बंद हुआ

aamaadmi.in

दूसरी तरफ फेड र‍िजर्व की तरफ से ब्‍याज दर बढ़ाए जाने के बाद अमेरिकी बाजारों में गिरावट का सिलसिला थम नहीं रहा. यूएस मार्केट सोमवार को लगातार पांचवें दिन ग‍िरा. डाओ जोंस 330 अंक ग‍िरकर 29,261 अंक के स्तर पर बंद हुआ. नैस्डैक 65 अंक टूटकर बंद हुआ. S&P 500 में भी 1.03 प्रत‍िशत की गिरावट दर्ज की गई. SGX निफ्टी में 40 अंक की हल्‍की बढ़त देखी गई. डाओ फ्यूचर्स में तेजी के साथ ही जापान का बाजार भी मजबूत हुआ है.

चौथे द‍िन ग‍िरावट के साथ बंद हुआ बाजार

इससे पहले सोमवार को शेयर बाजार लगातार चौथे द‍िन ग‍िरावट के साथ बंद हुआ. इस दौरान निवेशकों की संपत्ति 13.30 लाख करोड़ रुपये से अधिक घट गई है. कारोबारी सत्र के अंत में 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में 953.70 अंक लुढ़ककर 57,145.22 अंक पर बंद हुआ. इन चार दिनों में बीएसई सेंसेक्स 2,574.52 अंक यानी 4.31 फीसदी लुढ़क गया है. वहीं, 50 शेयरों वाला नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का न‍िफ्टी सूचकांक भी 311.05 अंक की गिरावट के साथ 17,016.30 अंक पर बंद हुआ.

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
जब मन निराशा से घिर जाए तब क्या करें ? छठ पूजा क्यों मनाते हैं? सनी लियोनी की दूसरी शादी रामलला की अयोध्या होगी जगमग