जांजगीर- चांपा जिले में बोरवेल के लिए खोदे गए गड्ढे में फंसे हुए 10 साल के राहुल को करीब 48 घंटे हो चुके हैं। राहुल 60 फीट से भी नीचे गड्ढे में फंसा हुआ है। उसे बचाने की जद्दोजहद पिछले 46 घंटे से जारी है। हालांकि रोबोटिक्स तरीके से उसे निकालने की कोशिशों को झटका लगा है। अब एक्सपर्ट की टीम दोबारा कोशिश कर रही है। अभी तक रेस्क्यू स्टेशन से गहराई की ली गई नाप के अनुसार, 61.5 फीट खुदाई हो चुकी है, लेकिन बच्चा अभी भी 9 मीटर दूर है। इसके लिए NDRF की टीम ने सुरंग बना रही है। कुछ देर में रेस्कयू टीम को नीचे उतारा जाएगा।
राहुल को बचाने के लिए गुजरात से रोबोटिक्स इंजीनियर महेश अहीर को बुलाया गया है। उन्होंने रोबोट के जरिए राहुल को बाहर निकालने का प्रयास किया, पर कीचड़ और पानी के चलते सफल नहीं हो सका। बताया जा रहा है कि अभी तक महेश ने जिन बच्चों को रोबोट के जरिए रेस्क्यू किया है, उनमें सभी की उम्र 3 से 5 साल के बीच थी। ऐसे में 10 साल का राहुल बड़ी चुनौती साबित हो रहा है। अब मौके पर SECL की रेस्क्यू टीम भी पहुंच गई है। साथ ही टनल को लेकर चर्चा की जा रही है।
404 1 minute read