नई दिल्ली। दिव्यांगता कोटे के तहत चयनित IAS अधिकारी पूजा खेडकर को लेकर विवाद जारी है, इसी बीच तेलंगाना वित्त आयोग की सदस्य और वरिष्ठ IAS अधिकारी स्मिता सभरवाल ने एक बड़ा बयान दे दिया है जिसके बाद से वह अब विवादो में आ गई है।
IAS अधिकारी स्मिता सभरवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा है कि, ‘दिव्यांगों के प्रति पूरा सम्मान है, लेकिन क्या कोई भी एयरलाइन दिव्यांग पायलट को काम पर रखती है? या आप दिव्यांग सर्जन पर भरोसा कर पाएंगे?
विकलांग के आरक्षण की सिविल सेवा में क्या है जरूरत?
स्मिता सभरवाल ने आगे लिखा की, एआईएस (आईएएस/आईपीएस/आईएफओएस) की प्रकृति है फील्ड-वर्क, लंबे वक्त तक काम करने वाले घंटे, लोगों की सभी शिकायतों को सीधे तौर पर सुनना है-जिसके लिए शारीरिक फिटनेस की आवश्यकता रहती है । फिर इस प्रमुख सेवा के लिए विकलांग कोटे की आवश्यकता क्यों हैं।
शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने की निंदा
स्मिता सभरवाल की पोस्ट पर लोगों ने उनकी कड़ी आलोचना शुरू कर दी है। कुछ ने तो उनकी इस पोस्ट को अज्ञानतापूर्ण भी बताया है। इसी में शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी कहा, ‘यह बहुत ही दयनीय और बहिष्कारपूर्ण नजरिया है। यह देखना दिलचस्प है कि नौकरशाह कैसे अपने सीमित विचार और अपना विशेषाधिकार दिखा रहे हैं।’