महाराष्ट्रमुंबई

NCP की बैठक में नहीं शामिल हुए अजित पवार

मुंबई. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. मगर इसमें वरिष्ठ नेता अजित पवार का नाम शामिल नहीं है. अजित पवार मुंबई में राकांपा की एक बैठक में शामिल नहीं हुए. इस तरह की घटनाओं से उनके पार्टी छोड़ने की अटकलों का अंत नहीं हो रहा है.

मुंबई में दिनभर चली पार्टी की बैठक को NCP सुप्रीमो शरद पवार और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं-प्रफुल्ल पटेल, जितेंद्र अवहाद, सुप्रिया सुले, छगन भुजबल और प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने संबोधित किया. बैठक में अजित पवार की अनुपस्थिति के संबंध में NCP के प्रवक्ता क्लाइड क्रास्टो ने कहा कि इस बैठक की योजना एक महीने पहले बन गई थी.

‘‘अजित पवार ने पुणे में कई कार्यक्रमों का न्योता स्वीकार कर लिया था. उन्होंने (बैठक में) शामिल होने में असमर्थता जताई है. सभी नेताओं का अपना-अपना कार्यक्रम होता है. सिर्फ इसलिए कि वह एक कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो पाए, इसका मतलब यह नहीं है कि वह पार्टी छोड़ने की योजना बना रहे हैं. वह इस सप्ताह की शुरुआत में मुंबई में हुई NCP की इफ्तार पार्टी में शरद पवार के साथ मौजूद थे.’’

इस बीच राकांपा ने कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए अपने 10 उम्मीदवारों और पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. स्टार प्रचारकों में शरद पवार, उनकी बेटी व सांसद सुप्रिया सुले सहित 15 लोगों का नाम शामिल है, लेकिन उसमें पार्टी सुप्रीमो के भतीजे अजित पवार को जगह नहीं दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button