दुनियाराष्ट्र

aliens सच में होते हैं, हमें बैक्टीरिया समझ करते हैं रिसर्च- पूर्व रूसी स्पेस चीफ ने किया चौंकाने वाला दावा

यूं तो अमेरिका (US) और रूस (Russia) हर मामले में एक दूसरे के पारंपरिक प्रतिद्वंदी रहे हैं. धरती हो या समंदर या फिर अंतरिक्ष का विशाल क्षेत्र हर जगह दोनों देशों ने एक दूसरे को पिछाड़ने की होड़ में अपना सबकुछ दांव पर लगाने से परहेज नहीं किया है. हालांकि यूएफओ (UFO) और एलियंस (Aliens) को लेकर वाहवाही लूटने में भले ही अमेरिका आज कुछ आगे निकलता दिख रहा हो लेकिन इस बीच एक रूसी वैज्ञानिक ने एलियंस को लेकर ऐसा दावा किया है जिसका जिक्र तो कभी अमेरिका ने भी नहीं किया था.

दरअसल एलियंस और यूएफओ को देखे जाने के सबसे ज्यादा दावे अमेरिका में किए गए हैं.  ऐसे सबसे ज्यादा वीडियो भी अमेरिका से सामने आते हैं. अमेरिका के कुछ इलाकों में वाकई यूएफओ और एलियंस के अप्रत्याशित ट्रैवल के दावे किए गए हैं. एक शख्स ने तो अपनी कमाई से यूएफओ वेलकम सेंटर तक बनवा दिया है. एलियंस को लेकर कई देशों में आज भी शोध हो रहे हैं. एलियंस पर कई साइंस फिक्शन फिल्में भी बन चुकी हैं. यहां तक कि अमेरिकी रक्षा मंत्रालय यानी पेंटागन के अफसरों से लेकर यूएस के मशहूर वैज्ञानिक अक्सर एलियंस को देखे जाने और उनकी गतिविधियों को लेकर दावे करते हैं.

एलियंस हमें समझते हैं बैक्टीरिया: वैज्ञानिक

‘डेली स्टार’ न्यूज वेबसाइट में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका की ऐसी तमाम बातों की सच्चाई और गहराई से इतर इस बार तो रूस की अंतरिक्ष एजेंसी Roscosmos के पूर्व चीफ डिमिट्री रोगोजिन ने यह बड़ा दावा किया है कि एलियन होते हैं और वो इंसानों को कीटाणु समझकर उनपर शोध करते हैं. डिमिट्री ने हाल ही में कहा था कि उन्होंने नासा के वैज्ञानिकों से भी इस बात पर चर्चा की और कहा कि वो भी ये मानते हैं कि हम किसी बाहरी अवलोकन का हिस्सा हैं. डिमिट्री ने कहा,  ‘हम बेहद छोटे जीवों, जैसे बैक्टीरिया पर शोध करते हैं मगर इस बाक की संभावना से भी कोई इनकार नहीं कर सकता है कि कोई हमें बैक्टीरिया समझकर शोध कर रहा हो.’

aamaadmi.in
join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
क्या रावण सचमें बुरा था ? रतन टाटा की 7 अनमोल बातें: नव कन्या भोजन का क्या महत्व है भागवत गीता से सीखे जीवन के ये मूल मंत्र