अंबिकापुर. नाबालिग लड़की से बलात्कार के मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है. जानकारी के अनुसार राजेश उर्फ छोटू देवांगन ने नाबालिग लड़की को प्रेम करने का झांसा देकर 26 अप्रैल को उसके साथ जबरन बलात्कार किया था.
7 जुलाई को पीड़िता राजेश से मिलने गई थी. राजेश का भाई धर्मेन्द्र देवांगन पीड़िता व राजेश को एक साथ देखकर घर वालों को बताने की धमकी देने लगा. इस बात को लेकर राजेश व पीड़िता से विवाद हो गया. विवाद पर राजेश पीड़िता को छोड़कर चला गया. इधर धर्मेन्द्र देवांगन ने पीड़िता के घर वालों को बताने की धमकी देकर उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था. पीड़िता ने घर आने के बाद मामले की जानकारी मां को दी. मां ने 8 जुलाई को गांधीनगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने आरोपी धर्मेन्द्र देवांगन 30 वर्ष व राजेश उर्फ छोटू देवांगन 18 वर्ष निवासी सुदामानगर चौकी करंजी बिश्रामपुर को गिरतार किया है. आरोपियों के खिलाफ धारा 64(2-ढ़), 65(1), 70(2) बीएनएस एवं पोक्सो एक्ट की धारा 4, 6 के तहत कार्रवाई की गई.