पाकिस्तानी एक्टर इमरान अब्बास से डेट करने पर अमीषा पटेल ने अब चुप्पी तोड़ी है. इमरान अब्बास ने अमीषा के साथ हाल ही में रोमांटिक वीडियो शेयर किया था. जिसके बाद दोनों की डेटिंग के कयास लगाए जाने लगे थे. अमीषा ने बताया कि उन्होंने भी इस बारे में खबरें पढ़ी थीं. कहा कि उन्हें ये पढ़कर हंसी भी आई. उन्होंने अब पूरा मामला बताया है.
अमीषा पटेल ने बहरीन से अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में इमरान अब्बास के साथ ‘क्रांति’ फिल्म के गाने ‘दिल में दर्द सा’ पर परफॉर्म करती नजर आ रही हैं. अमीषा और इमरान दोनों ही बेहद रोमांटिक अंदाज में इस गाने पर लिपसिंक करते हुए एक-दूसरे के काफी नजदीक नजर आ रहे हैं.
अमीषा पटेल ने इस रोमांटिक वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘लास्ट वीक मेरे सुपरस्टार फ्रेंड इमरान अब्बास के साथ बहरीन में मस्ती. ओरिजनली मेरे और बॉबी देओल की फिल्म क्रांति’ का गाना इमरान के फेवरेट गानों में से एक है’.
इस वीडियो में अमीषा पटेल और इमरान अब्बास की रोमांटिक जोड़ी को देख फैंस जहां जमकर तारीफ कर रहे हैं, वहीं इमरान अब्बास ने लिखा, ‘इस वीडियो की रिकॉर्डिंग में बहुत मजा आया, निश्चित तौर पर आप पर शूट किए गए मेरे फेवरेट गानों में से एक है. जल्द ही फिर से आपसे मिलने के लिए बेकरार हूं’. इस वीडियो और कमेंट्स को पढ़ते ही फैंस अमीषा पटेल और इमरान अब्बास के बीच की केमिस्ट्री को लेकर सवाल पूछते नजर आ रहे हैं.
अमीषा अब्बास से हाल ही बहरीन में हुए एक इवेंट के दौरान मिली थीं. दोनों ने साथ में एक वीडियो रिकॉर्ड किया था. इसमें अमीषा और बॉबी देओल की फिल्म क्रांति का गाना दिल में दर्द सा जगा है चल रहा था. अमीषा ने अपने इंस्टा पर यह वीडियो पोस्ट किया था जिसके बाद अफवाहों का बाजार गर्म होने लगा. अमीषा ने बताया, उसे मेरा ये गाना पसंद है. यह उसका फेवरिट गाना है… हमने बस ऐसे ही इस पर परफॉर्म कर दिया. जिसे एक दोस्त ने रिकॉर्ड किया था. यह काफी क्यूट बन गया तो हम दोनों ने पोस्ट कर दिया था. यह प्लान्ड नहीं था.