
पश्चिम बंगाल. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में कहा कि 42 में से 35 सीटें दिलाएं तो ममता सरकार 2025 से आगे नहीं चल पाएगी. उन्होंने कहा कि कोई भी राज्य में रामनवमी की शोभायात्रा पर हमला करने की हिम्मत नहीं करेगा.
शाह ने यहां बीरभूम जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, मैं साफ-साफ कह दूं कि नरेंद्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. 2024 के लोकसभा चुनावों में, हमें पश्चिम बंगाल से 35 से अधिक सीटें दें, और मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि बंगला सरकार आगे नहीं टिक पाएगी. ममता बनर्जी सरकार 2026 में अपना तीसरा कार्यकाल पूरा करने वाली है. उन्होंने कहा, ममता बनर्जी भले ही अपने भतीजे को अगला मुख्यमंत्री बनाने का सपना देखती हों, लेकिन पश्चिम बंगाल का अगला मुख्यमंत्री भाजपा का ही होगा. केवल भाजपा ही भ्रष्ट तृणमूल को हरा सकती है. शाह का दौरा भाजपा के ‘प्रवास’ अभियान का हिस्सा है.
शाह ने कहा कि बंगाल बम धमाकों का केंद्र बन चुका है. हाल ही में एनआईए ने बीरभूम में 80 हजार से ज्यादा डेटोनेटर जब्त किए हैं.