अमित शाह बोले – पायलट जी आपका नंबर यहां पर कभी नहीं आएगा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान के भरतपुर में बूथ स्तरीय पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच चल रही अनबन को लेकर देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गहलोत के सामने पायलट का नंबर नहीं आएगा.
भरतपुर में बूथ अध्यक्ष संकल्प महासम्मेलन में कहा कि गहलोत मुख्यमंत्री पद से उतरना नहीं चाहते. पायलट कहते हैं मैं मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं. भइया काहे लड़ रहे हो सरकार तो भाजपा की बननी है.
शाह ने भ्रष्टाचार पर भी गहलोत सरकार को घेरा. उन्होंने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार हो रहा है. अपने संबोधन में उन्होंने केंद्र की विभिन्न योजनाओं की तारीफ करते हुए नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने की अपील की. शाह ने कहा पायलट कोई भी बहाना करके यहां धरने पर बैठ जाएं मगर उनका नंबर कभी नहीं लगेगा.
राजस्थान में थ्री डी सरकार शाह ने गहलोत की सरकार को थ्री डी सरकार बताया. कहा, यह तीन डी पर चल रही है. शाह ने थ्री डी को राजस्थान में दंगे, महिलाओं से दुर्व्यवहार और दलितों पर अत्याचार से जोड़ा.
शाह ने बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा- जब सदन में हमारे दो सांसद हुआ करते थे तब कांग्रेस मजाक उड़ाती थी, लेकिन आज उसकी हालत ऐसी है कि वह खुद विपक्ष के लायक नहीं है. हमारे कार्यकर्ता हमारी जीत का अहम हिस्सा हैं. चुनाव किसी दिशा में हो, विजय भारतीय जनता पार्टी की होगी.