आइसक्रीम पार्लर के सामने तीन बच्चों सहित पिता को अनियंत्रित वाहन ने कुचला, देखें वीडियो…
आइसक्रीम पार्लर के सामने तीन बच्चों सहित पिता को अनियंत्रित वाहन ने कुचला, देखें वीडियो...

न्यूज़ डेस्क : एक दर्दनाक सड़क हादसे की ख़बर सामने आ रही है है। तमिलनाडु के मेट्टुपालयम में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिसका एक वीडियो सामने आया है। जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते है, की जब बाइक सवार लोग उतर रहे थे, उसी दौरान तेज रफ्तार में गलत साइड पर आई लोडेड गाड़ी ने उन्हें कुचल दिया। मिली जानकारी के अनुसार जिस जगह यह घटना घटिक हुई है, वह व्यस्त लेन है। जहां हर दिन हजारों वाहन यात्रियों और सामानों को ले जाते हैं।
रविवार को एक पिता अपने तीन बच्चों को मीनाक्षी अस्पताल के पास एक आइसक्रीम पार्लर में ले गया. जैसे ही उसने बाइक पार्क की और बच्चों को उतरने में मदद की, मेट्टुपालयम से करमादाई जा रही एक लोडेड गाड़ी गलत लेन में प्रवेश कर गया और परिवार से टकरा गया। इसी दौरान पुलिस को भी सूचना दी गई, जिन्होंने जांच शुरू कर दी. इस बीच हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Accident near Coimbatore! Video
A man from Mettupalayam, Coimbatore visited an ice cream shop with his children. At that time, the auto driver lost control of the lorry going towards Karamadai and rammed into the people who had come to the ice cream shop. In this, 5 people, pic.twitter.com/20a7Vrwa8N— மாணவர் இந்தியா பரமக்குடி (@manaverindiapmk) August 20, 2023