आंध्र प्रदेश ट्रेन दुर्घटना स्वचालित सिग्नल फेल होने से ट्रेनें भिड़ीं

सिग्नल सिस्टम फेल होने के चलते ओडिशा के बालासोर की तर्ज पर रविवार को आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में दो पैसेंजर ट्रेनों में भीषण टक्कर हुई. क्षेत्रीय रेलवे की प्राथमिक रिपोर्ट में स्पष्ट लिखा है कि दोषपूर्ण ऑटोमैटिक सिग्नल सिस्टम के चलते पैसेंजर ट्रेन लाल सिग्नल पार करते हुए आगे जा रही दूसरी पैसेजर ट्रेन में भिड़ गई.
टक्कर इतनी भयानक थी कि पीछे से आ रही विशाखापत्तनम-रायगढ़ रेल के लोको पायलेट व सहायक लोको पायलेट व आगे जा रही विशाखापत्तनम -पलासा ट्रेन के गार्ड समेत 14 यात्रियों की भी मौके पर मृत्यु हो गई. हावड़ा-चेन्नई मेन ट्रंक रूट पर हुए इस हादसे से संबंधित क्षेत्रीय रेलवे की प्राथमिक रिपोर्ट की कॉपी प्राप्त हुई है.
अधिकारी ने बताया कि विजयनगरम-कोट्टावलसा सेक्श्न के अलमांडा-कंटाकरपल्ले खंड में यह हादसा हुआ है. इस सेक्शन पर ऑटोमैटिक सिग्नल सिस्टम को कुछ दिन पूर्व ही शुरू किया गया था. सेक्श्न में कई सिग्नल में बार-बार त्रुटियां आ रही थीं. ऐसी स्थिति में रेलों को ऑटोमैटिक सिग्नल के स्थान पर मैनुअल सिग्नल पर चलाना चाहिए.
सिग्नल के क्या हैं नियम
डबल पीला सिग्नल होने पर लोको पायलेट ट्रेन को 50-60 किलोमीटर प्रतिघंटा पर चलाते हैं. जबकि सिग्नल पीला व लाल सिग्नल के बीच ट्रेन 15 किलोमीटर प्रतिघंटा चलानी होती है. इस रफ्तार पर ट्रेन टकराने पर हादसा इतना भीषण नहीं होना चाहिए. जबकि रिपोर्ट में लिखा है कि रायगढ़ का इंजन फ्लोर सहित पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे की रेल संरक्षा आयुक्त जांच के आदेश जारी किए गए हैं.
ट्रेन चालक जिम्मेदार
आंध्र प्रदेश में रविवार रात हुई दुर्घटना की प्रारंभिक रेलवे जांच में रायगढ़ पैसेंजर ट्रेन के चालक और सहायक चालक को टक्कर के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है क्योंकि यह नियमों का उल्लंघन करते हुए दो दोषपूर्ण ऑटो सिग्नलों से गुजरी थी. दुर्घटना में चालक दल के दोनों सदस्यों की मौत हो गई. सात विशेषज्ञों की टीम की ओर से प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने दुर्घटना स्थल, उपलब्ध साक्ष्य व अन्य सबूत की सावधानीपूर्वक जांच की.
अब्सल्यूट सिग्नल पर नहीं हुआ संचालन
ऑटोमैटिक सिग्नल सिस्टम में खामी होने के बावजूद संबंधित डिविजन ट्रेनों को अब्सल्यूट सिग्नल सिस्टम के तहत ट्रेनों को नहीं चलाया. रेलवे बार्ड के अधिकारियों का दावा है कि विशाखापत्तनम-रायगढ़ ट्रेन के लोको पायलेट एसएमएस राव व सहायक लोको पायलेट चिरंजीवी ने लाल सिग्नल पार किया जिससे हादसा हुआ.