ब्रेकअप से क्षुब्ध होकर मेडिकल स्टोर कीपर ने घर में लगाई फांसी

भिलाई. सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई. फिर एक दूसरे से प्यार हुआ. बातचीत शुरू हुई, लेकिन प्रेमिका ने ब्रेकअप कर दिया. इससे परेशान मेडिकल स्टोर कीपर ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमॉर्टम कराया. मामले को जांच में लिया है.
मोहन नगर टीआई के मुताबिक घटना आमापारा में बीती रात की है. गुरुवार को सुबह जब परिजनों ने देखा तो बंटी यादव (22 वर्ष) फांसी के फंदे पर लटका हुआ था. परिजनों से पूछताछ में पता चला कि उसका पिता टेंट हाउस में काम करता है. बंटी घर का इकलौता बेटा था. उसकी एक युवती से सोशल मीडिया के माध्यम से पहचान हुई. बात प्रेमप्रसंग तक पहुंच गई. लेकिन थोड़े ही समय में युवती ने ब्रेकअप कर दिया. दोनों के बीच बातचीत भी बंद हो गई. इससे बंटी काफी क्षुब्ध था.